Posted By : Admin

Lucknow : ज्वैलरी शॉप से 70 लाख की चोरी का खुलासा, एक महिला गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में 9 फरवरी को एक ज्वैलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लगभग 70 लाख रुपये की ज्वैलरी बरामद की गई है।

डीसीपी पश्चिम की टीम ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी कि गोरखपुर निवासी अफसरी नामक महिला को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 629.6 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है।

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि 9 फरवरी को कृष्णा रस्तोगी नामक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने अपनी ज्वैलरी शॉप से कीमती गहने चोरी होने की बात कही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को चोरी में एक महिला के शामिल होने की जानकारी मिली। सुरागों के आधार पर पुलिस ने गहन छानबीन की और आखिरकार अफसरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला पेशेवर चोर है और पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रही है।

फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस वारदात में कोई और व्यक्ति भी शामिल था।

Share This