पान मसाला कारोबार से जुड़े SNK ग्रुप के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। देशभर में फैले 47 स्थानों पर की जा रही इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को कानपुर स्थित आवास से करोड़ों रुपये की नगदी बरामद हुई है। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के कारण नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी।
इसके अलावा, आयकर विभाग की टीम को 100 से अधिक फर्जी कंपनियों की जानकारी मिली है, जो केवल कागजों पर मौजूद थीं और असल में उनका कोई संचालन नहीं था। आमतौर पर इस तरह की कंपनियां टैक्स चोरी को छुपाने के लिए बनाई जाती हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी CGST विभाग ने इस ग्रुप पर छापेमारी की थी, तब भी भारी मात्रा में टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था।
SNK ग्रुप वर्षों से पान मसाला व्यवसाय में सक्रिय है और इसका कारोबार न केवल भारत में बल्कि विदेशों तक फैला हुआ है। कुछ महीने पहले भी जीएसटी विभाग ने इस ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की थी, और अब आयकर विभाग ने देशभर में फैले 47 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। जांच के दौरान 100 से अधिक बोगस कंपनियों का पता चला, जिनका कोई वास्तविक व्यापारिक संचालन नहीं था।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस ग्रुप के मालिक का आवास कानपुर के स्वरूप नगर में स्थित है, जहां से अब तक लगभग 10 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है। अभी तक की जांच में 60 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी सामने आई है, और संभावना जताई जा रही है कि आगे की छानबीन में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसके अलावा, करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का भी पता चला है, जो दिल्ली, नोएडा, गोवा समेत कई अन्य स्थानों पर मौजूद है। इतनी बड़ी मात्रा में कर चोरी उजागर होने के कारण छापेमारी अभी कुछ और दिनों तक जारी रह सकती है।

