नई दिल्ली – राजस्थान के उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट ने बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर फिलहाल विराम दिया है सचिन पायलट ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं. सचिन आज प्रेस काफ्रेंस कर अपनी रणनीति का खुलासा कर सकते हैं.
स्पीकर की तरफ से सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस भेजा गया है और 17 जुलाई तक अपना रुख साफ करने को कहा गया है. फिलहाल सचिन अपने वकीलों से बातचीत कर रहे हैं. विधायकों को विधानसभा सदस्यता रद्द करने का नोटिस भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट नई पार्टी भी बना सकते हैं