Posted By : Admin

बेटे की सनक या सोची-समझी साजिश ? आधी रात को केरोसिन से जलाने की कोशिश

फरीदाबाद के अजय नगर पार्ट-2 में सोमवार रात 14 वर्षीय किशोर ने अपने पिता को जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। पूछताछ में किशोर ने खुलासा किया कि उसने अपने पिता की चारपाई और उसके नीचे केरोसिन डालकर आग लगाई थी। यह केरोसिन घर में पहले से मौजूद था, जिसे देखकर ही उसने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई।

क्राइम सीन दोहराया, पुलिस ने जुटाए साक्ष्य

सोमवार देर रात किराए के मकान में रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद अलीम की जलकर मौत हो गई थी। उनके 14 वर्षीय बेटे पर हत्या का आरोप है। मामले की जांच के दौरान मंगलवार देर रात पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर गई और अपराध की पुनरावृत्ति करवाई। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए और पड़ोसियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।

पिता की सख्ती से नाराज था किशोर

सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद अलीम गुस्सैल स्वभाव के थे और अपने बेटे को गलतियों पर कड़ी सजा देते थे। सोमवार सुबह जब बेटा स्कूल नहीं गया तो उन्होंने नाराज होकर उसकी पिटाई कर दी। शाम को जब बेटे ने उनकी जेब से पैसे चुरा लिए, तो फिर से उसकी जमकर पिटाई की गई। दिनभर मिली इस मारपीट से गुस्साए किशोर ने अपने पिता को जिंदा जलाने की योजना बना ली।

रात 2 बजे दिया वारदात को अंजाम

सोमवार रात जब पिता खाना बना रहे थे, तभी किशोर की नजर कमरे में रखे केरोसिन के डिब्बे पर पड़ी। रात को जब मोहम्मद अलीम सो गए, तो किशोर पूरी रात जागता रहा और सही समय का इंतजार करता रहा। रात करीब 2 बजे जब पिता गहरी नींद में थे, तब उसने चारपाई और उसके नीचे केरोसिन छिड़ककर माचिस से आग लगा दी। इसके बाद कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी।

कुछ ही पलों में आग पूरे बिस्तर में फैल गई और लपटों में घिरे मोहम्मद अलीम दर्द से चीखने लगे। उनका शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी किशोर दूसरे मकान की छत से कूदकर फरार हो चुका था।

परिवार में कभी नहीं हुआ था झगड़ा

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी किशोर के पास से कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। उसकी तीन बहनें और एक बड़ा भाई है, लेकिन उसने कभी उनसे विवाद नहीं किया। फिलहाल, आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है

Share This