उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की थाना नगर कोतवाली पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश गुलाम उर्फ काकड़ी उर्फ अब्बास अली को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने शनिवार को जानकारी दी कि पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर रामलीला मैदान से इनामी अपराधी गुलाम उर्फ काकड़ी उर्फ अब्बास अली को पकड़ा। उसके पास से सोने की दो जंजीरें बरामद हुई हैं।
अब्बास अली मध्यप्रदेश के भोपाल का निवासी है। एएसपी ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर चौक के पास कुछ बदमाशों ने सादे कपड़ों में पुलिस बनकर एक व्यक्ति का आभूषणों से भरा बैग लूट लिया था। इस मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो गुलाम उर्फ काकड़ी का नाम सामने आया।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने इस अपराधी की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

