लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र की सरयू बिहार कॉलोनी में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सूरज यादव उर्फ कल्याण सिंह उर्फ हुकुम पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका पूजा लोधी की हत्या कर दी थी। इस संबंध में 16 फरवरी 2025 को थाना बिजनौर में मुकदमा दर्ज किया गया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
गिरफ्तारी का विवरण:
पुलिस ने आरोपी को 22 फरवरी 2025 की सुबह 9:30 बजे अलीनगरखुर्द के किसानपथ अंडरपास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मुलाकात पूजा लोधी से पांच साल पहले मोहनलालगंज के कारेबीर मंदिर में हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुआ और वे एक-दूसरे से लगातार संपर्क में रहे।
पूजा अपने पति दिनेश द्वारा मारपीट से परेशान होकर बिजनौर की सरयू बिहार कॉलोनी में किराए पर रहने लगी थी। 15 फरवरी 2025 को जब सूरज यादव पूजा के कमरे पर पहुंचा, तो उसने सूरज पर शादी करने का दबाव डाला। पूजा ने कहा कि यदि उसने शादी नहीं की, तो वह उसे झूठे केस में फंसा देगी। इसी विवाद में गुस्साए सूरज यादव ने पूजा का गला काले धारीदार दुपट्टे से घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।हत्या के बाद आरोपी पूजा की स्कूटी (UP32PD6072) चोरी कर फरार हो गया था।

