Posted By : Admin

गैंगरेप के फर्जी केस से पति का फ्लैट हड़पने की कोशिश, महिला हुई गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक महिला ने पति का फ्लैट कब्जाने और उसके दोस्तों से पैसे ऐंठने के लिए झूठा गैंगरेप और एसिड अटैक का केस दर्ज कराया था। पुलिस जांच में मामला फर्जी निकला, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक, अवंतिका निवासी ज्योति ने 25 फरवरी को कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 फरवरी की रात उसे कार सवार तीन लोगों ने अगवा कर नशीला इंजेक्शन देकर गैंगरेप किया और केमिकल डालकर जलाया। आरोपियों ने उसे महरौली फाटक के पास फेंक दिया।

पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि महिला की कहानी फर्जी थी। वह खुद गाड़ी में बैठकर गई और कुछ समय बाद वापस लौटी। घटना के समय और उसकी बताई गई जगहों की लोकेशन भी मेल नहीं खाई।

असल में महिला ने पति की संपत्ति हड़पने और उसके दोस्तों से पैसे वसूलने के लिए यह साजिश रची थी। मामले में एक और व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This