Posted By : Admin

बरेली: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, 3 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 2 कान की बालियां और 28,300 रुपये बरामद किए हैं।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

मंगलवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट और चोरी के मामलों में वांछित दो बदमाश, जिनके कुछ साथियों को पहले ही इज्जतनगर और भुता पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, एएनए रोड से हाईवे की ओर जा रहे हैं। दोनों अपराधी तमंचा और चाकू लेकर चल रहे थे

सूचना के आधार पर थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने ग्राम अगरास के पास एएनए मार्ग पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें शेर सिंह उर्फ शेरा के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

क्या-क्या हुआ बरामद?

 1 तमंचा
 3 खोखा कारतूस
 1 जिंदा कारतूस
 2 कान की बालियां
 28,300 रुपये नकद

घायल शेरा को इलाज के लिए जिला अस्पताल, बरेली भेज दिया गया।

फरार साथी की तलाश जारी

इस मुठभेड़ में शेरा का साथी राहुल शर्मा उर्फ टीनू मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।

कौन-कौन सी धाराएं लगीं?

इस मामले में थाना फतेहगंज पश्चिमी में मु0अ0सं0 0085/2025 के तहत धारा 309(4), 3(5), 317(2), 109 बीएनएस और 3/25/27 आयुध अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।

शेरा पर पहले से था 25 हजार रुपये का इनाम

गिरफ्तार अपराधी शेर सिंह उर्फ शेरा पर 25 फरवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अब उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है

Share This