
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पहचान छिपाकर शादी करने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने गुफरान अहमद सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
महिला ने आरोप लगाया कि गुफरान अहमद ने खुद को जय प्रकाश बताकर उससे दोस्ती की और फिर शादी कर ली। यह दोस्ती फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई थी। जय प्रकाश के रूप में उसने पहले महिला का विश्वास जीता और फिर उसकी मुलाकात अशरफ और याकूब से कराई।
शिकायत के अनुसार, 2 मार्च को देवरिया जिले के सलेमपुर स्थित एक मंदिर में शादी करने के बाद गुफरान ने अपनी असली पहचान उजागर की और महिला पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। महिला का आरोप है कि गुफरान ने उसे धमकी दी कि अगर उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो वह उनके निजी वीडियो सार्वजनिक कर देगा।
पुलिस ने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र में दर्ज की गई एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 61 (2) (आपराधिक साजिश), 304 (2) (छीनना), 318 (4) (धोखाधड़ी) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गुफरान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।