Posted By : Admin

मामी ने भांजे को अगवा कर बॉयफ्रेंड संग रचाया खेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

पालघर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 38 वर्षीय विवाहिता ने अपने ही भांजे को अगवा कर लिया। पुलिस के मुताबिक, महिला अपने प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करना चाहती थी और इसके लिए उसने एक अनोखी साजिश रची। उसने अपने भांजे को अपना बच्चा बताकर प्रेमी को धोखा देने की कोशिश की। यह घटना मंगलवार को पुलिस द्वारा उजागर की गई।

बिहार तक पहुंची महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मांडवी पुलिस थाना के निरीक्षक संजय हजारे ने बताया कि 18 फरवरी की दोपहर महिला अपने भाभी के बेटे को घुमाने के बहाने पालघर के वसई इलाके से लेकर निकल गई और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया।

तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि महिला बिहार के नालंदा पहुंच चुकी है। इसके बाद मांडवी पुलिस की टीम बिहार रवाना हुई और वहां की संभागीय खुफिया इकाई (डीआईयू) तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिहार-झारखंड सीमा के पास एक गांव में छापेमारी की गई। छानबीन के दौरान महिला को बच्चे के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने तुरंत बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया और महिला को गिरफ्तार कर पालघर ले आई।

प्रेमी को धोखा देने की रची साजिश

पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करना चाहती थी। उसने अपने प्रेमी को यह बताने से बचा रखा था कि वह विवाहित है। बल्कि, उसने खुद को अविवाहित और गर्भवती होने का नाटक किया। अपनी योजना को सच साबित करने के लिए उसने अपनी भाभी के बेटे का अपहरण कर लिया और वीडियो कॉल पर उसे प्रेमी को दिखाकर यह भरोसा दिलाने की कोशिश की कि बच्चा उन्हीं का है।

प्रेमी के साथ नया घर बसाने की थी योजना

महिला ने इस बच्चे को अपने नए रिश्ते की नींव के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से उसकी यह साजिश नाकाम हो गई। अब महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This