Posted By : Admin

इन राज्यों को जाने वाली ट्रेनें को चलाएंगी प्राइवेट कम्पनी

लखनऊ – कानपुर सेंट्रल से 12 और कारपोरेट ट्रेनें या तो चलेंगी या फिर यहां से होकर गंतव्य तक पहुंचाएंगी। निजी ट्रेनों में रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन का एकाधिकार भी खत्म हो जाएगा। इन ट्रेनों के संचालन के लिए कई निजी कंपनी आगे आ रही है। इन ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल से कई रूटों पर चलाया जायेगा।

सूत्रों के अनुसार इन सभी एक दर्जन नई ट्रेनों के चलाने पर सहमति बनी है। हालाँकि इनका संचालन कब से शुरू होगा, इसका कोई समय तय नहीं हुआ है। अभी lockdown के चलते रूटीन ट्रेन सेवा ही बंद है। निजी ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे का अधिकतर अमला पक्षधर नहीं है, इसके बावजूद रेलवे ने अपनी कार्ययोजना में 150 से अधिक निजी ट्रेनें चलाने की सहमति दे दी है।

ट्रेनों को जिन रूटों पर चलने का निर्णय हो रहा है है वे रुट मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, कोलकाता, पटना, अहमदाबाद, दिल्ली, नासिक, भोपाल, जबलपुर, वाराणसी और अजमेर वाया जयपुर है ।

संरक्षा के जो भी मानक होंगे, उनका तो कोच तैयार करने में कंपनियों की बाध्यता होगी पर हर कंपनी की ट्रेनों का रंग वे लोग अपने हिसाब से रखेंगे ताकि दूर से ही उनकी पहचान हो जाए। रेलवे अफसरों ने बताया कि इस काम में कोई छोटी-बड़ी एक दर्जन कंपनियां होंगी। अभी तक केवल रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन ही कारपोरेट ट्रेनों का संचालन कर रही हैं।

Share This