Posted By : Admin

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी , 10 लोगो की मौत

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में आज एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई। घटना में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने और मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

घटना गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के पास हुई, जहां बाइक को बचाने की कोशिश में महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (MSRTC) की शिवशाही बस पलट गई। बस के पलटने से यात्रियों पर भारी दबाव पड़ा, जिससे कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा 29 नवंबर को दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच हुआ।

भंडारा से गोंदिया की ओर जा रही शिवशाही बस (MH 09/EM 1273) के सामने अचानक एक बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस ड्राइवर ने अचानक कट मारा, जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 10 की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से पास के अस्पताल भेजा।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “यह दुखद है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुनी के पास शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। घायलों के इलाज के लिए यदि किसी निजी अस्पताल की जरूरत हो तो तुरंत व्यवस्था करें। गोंदिया के कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि अगर आवश्यक हो तो घायलों को नागपुर स्थानांतरित किया जाए।”

Share This