उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह से जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नौ में से सात सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि समाजवादी पार्टी (एसपी) दो सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार पिछड़ते नजर आ रहे हैं, जो पिछले चुनावों जैसा ही प्रदर्शन दिखा रहे हैं।
इसी बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस (Police Flag Day) के अवसर पर शनिवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। डीजीपी ने मुख्यमंत्री को पुलिस कलर का झंडा भेंट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने लिखा, “भयमुक्त और अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों और उनके परिवारजनों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। ‘परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्’ की भावना को चरितार्थ कर रही यूपी पुलिस पर हमें गर्व है।”
क्यों मनाया जाता है पुलिस झंडा दिवस?
उत्तर प्रदेश में हर साल 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। यह परंपरा 23 नवंबर 1952 से शुरू हुई, जब भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने यूपी पुलिस को पुलिस कलर और ध्वज प्रदान किया था।
यूपी पुलिस के ध्वज का आकार चार फीट लंबा और तीन फीट चौड़ा होता है। इसमें ऊपर की ओर लाल और नीचे की ओर नीले रंग का संयोजन होता है। इसी दिन पीएसी बल को भी अपना ध्वज दिया गया था।
पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर राज्य के पुलिस मुख्यालय, थानों, कैंपों, पीएसी वाहिनियों और अन्य कार्यालयों में पुलिस ध्वज फहराया जाता है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी वर्दी की बांई जेब के ऊपर पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) लगाते हैं।
4o