
सीकर जिले के अजीतगढ़ क्षेत्र के गढ़ टकनेत गांव में पुलिस टीम पर देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम वहां कुख्यात अपराधी महिपाल को पकड़ने गई थी, लेकिन बदमाशों ने संगठित होकर पुलिस पर हमला बोल दिया। इस हमले में अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट और खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव समेत कुल 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा, बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियों को भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
रातभर चला पुलिस और बदमाशों के बीच संघर्ष
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त बल बुलाया। आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस, आरएसी की टुकड़ियां और स्वयं जिले के एसपी भुवन भूषण यादव मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। पुलिस ने पूरी रात दबिश दी और कड़ी मशक्कत के बाद एक दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
एसपी भुवन भूषण यादव के अनुसार, महिपाल पहले से ही कई मामलों में वांछित था। जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची, तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर उन पर हमला कर दिया। इसके बाद अजीतगढ़ थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे, लेकिन उन पर भी हमला किया गया। खंडेला थानाधिकारी इंद्रप्रकाश जब मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई और पुलिस वाहनों को तोड़ दिया गया।
स्थिति गंभीर होती देख एसपी और डिप्टी एसपी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की। बदमाशों से संघर्ष पूरी रात चला, जिसके बाद हालात काबू में आ सके। इस घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।