
मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी आवासीय विद्यालय की कक्षा सात में पढ़ने वाली तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर से गायब इन छात्राओं का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी वी.के. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा मौके पर पहुंचे। लापता छात्राएं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सरूरपुर में पढ़ती थीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल से तीन छात्राएं लापता हो गई हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार टीमों का गठन कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर छात्राओं को जल्द ही बरामद करने का भरोसा जताया गया है। वहीं, जिलाधिकारी वी.के. सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल को सौंपी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में वार्डन स्तर पर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने यह भी कहा कि बृहस्पतिवार को विद्यालय में कुल 100 में से केवल 43 छात्र ही उपस्थित थे। लापता छात्राओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तीनों एक ही छात्रावास में रहती थीं और एक-दूसरे की घनिष्ठ मित्र थीं।
इस मामले में पुलिस और प्रशासन तेजी से काम कर रहे हैं और जल्द ही छात्राओं की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।