Posted By : Admin

उत्तर प्रदेश जल्द ही देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनेगा – सीएम योगी

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराजगंज के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोहिन बैराज का लोकार्पण किया और कुल 654 करोड़ रुपये की लागत वाली 629 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को आने वाले वर्षों में देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आगामी तीन वर्षों में राज्य से गरीबी को जड़ से खत्म कर एक समृद्ध उत्तर प्रदेश की स्थापना करेगी।

पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना
सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक जिला, एक माफिया की परंपरा थी, लेकिन अब हमारी सरकार ने वहां एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज का संकल्प पूरा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब महाराजगंज पिछड़ा जिला नहीं रहा और उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकल चुका है।

सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इस कार्यक्रम की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश बीते 8 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है। वासंतिक नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज महाराजगंज जनपद में रोहिन बैराज और 654 करोड़ की लागत से बनने वाली 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।”

इस अवसर पर कई योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, टैबलेट, चाबी, आयुष्मान कार्ड, पोषण पोटली, पग मशीन, खेल सामग्री और किट वितरित किए गए। साथ ही डॉक्टरों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों और जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Share This