Posted By : Admin

जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में मदरसे में आग, मासूम की जान गई, आधा दर्जन झुलसे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में रविवार को आग की एक भीषण घटना सामने आई, जिसमें एक 10 साल के छात्र की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्राल स्थित हमदान दारुल उलूम मदरसे में अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर यासिर अहमद गग्गी नामक छात्र की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बाकी छह लोग झुलस गए हैं।

घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग और आपातकालीन सेवाओं की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

श्रीनगर में मार्च में भड़की थी आग
इससे पहले मार्च महीने में श्रीनगर के शहीदगंज इलाके में भीषण आग लग गई थी, जिसमें कई रिहायशी मकान जलकर खाक हो गए थे। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही पांच मकान पूरी तरह तबाह हो गए थे। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस ने इस आगजनी के मामले में भी जांच शुरू की थी।

अनंतनाग में भी जली थीं कई झोपड़ियां और मकान
एक और बड़ी घटना अनंतनाग जिले में सामने आई थी, जहां कादीपोरा इलाके के गाजी नाग मोहल्ले में आग लगने से 20 से ज्यादा मकान जलकर खाक हो गए थे। इस हादसे में लगभग तीन दर्जन परिवार बेघर हो गए। बताया गया कि आग की शुरुआत एक मकान से हुई थी, जो देखते ही देखते आसपास के घरों में फैल गई। आग के दौरान कुछ गैस सिलेंडरों में धमाके भी हुए, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।

इस तरह की घटनाएं लगातार आग सुरक्षा और सतर्कता की ज़रूरत को उजागर करती हैं।

Share This