Posted By : Admin

बिहार में राहुल गांधी का वादा , आरक्षण पर 50% की बनावटी सीमा को तोड़ेंगे

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों ने चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को पटना पहुंचे। उन्होंने बेगूसराय में NSUI द्वारा निकाली गई ‘पलायन रोको और नौकरी दो’ यात्रा में हिस्सा लिया और पटना में आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना, आरक्षण और सामाजिक न्याय जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।

पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन का उद्देश्य बिहार के दलितों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत में जाति आधारित जनगणना कराकर एक प्रकार से देश का ‘एक्स-रे’ करवाना चाहती है ताकि हर तबके को उसका हक मिल सके। उनका आरोप था कि भाजपा और आरएसएस इस प्रक्रिया के खिलाफ हैं।

आरक्षण पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में हाशिए पर पड़े लोगों को अब भी दोयम दर्जे का नागरिक समझा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आरक्षण की सीमा पर लगी 50 प्रतिशत की ‘झूठी रुकावट’ को हटाया जाएगा। उन्होंने तेलंगाना का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस सरकार ने जातिगत जनगणना कराकर एक नई मिसाल कायम की है।

राहुल गांधी ने पटना के कार्यक्रम में भरोसा जताया कि बिहार के लोग एक बार फिर देश को नई दिशा दिखाएंगे। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा— “चाहे वह चंपारण का आंदोलन हो या सामाजिक न्याय की लड़ाई, बिहार की मिट्टी ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की है। अब वक्त है एकजुट होकर संविधान पर हो रहे हमलों, भेदभाव और असमानता के खिलाफ खड़े होने का।”

Share This