Posted By : Admin

उत्तर प्रदेश में बारिश ने किया मौसम खुशनुमा, भीषण गर्मी से मिली राहत

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह से मौसम ने करवट ली है। राजधानी लखनऊ समेत गोंडा, कानपुर, बहराइच और संतकबीरनगर जैसे जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई है। कानपुर में तेज बारिश के साथ गरज भी देखने को मिली। बारिश की वजह से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत महसूस हुई है।

इस बदलाव की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम में यह बदलाव न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में भीषण गर्मी के असर को कुछ हद तक कम कर सकता है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: अगले कुछ दिन भी रहेंगे सुहावने

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि 13 अप्रैल के बाद मौसम दोबारा शुष्क और गर्म हो जाएगा।

गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इन हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। पूर्वी यूपी में भी ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है। कुछ जगहों पर आंधी-तूफान भी आ सकता है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

बारिश की संभावना वाले जिले

मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र शामिल हैं।

बारिश से फिलहाल गर्मी से राहत मिली है, लेकिन लोगों को मौसम में बदलाव को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Share This