Posted By : Admin

सूरत की हीरा कंपनी में पानी में ज़हर मिलने से हड़कंप, 118 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

गुजरात से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक डायमंड कंपनी के वॉटर कूलर में संदिग्ध रूप से जहरीला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है, जिससे कंपनी के 118 कर्मचारी अचानक बीमार हो गए। जैसे ही यह मामला सामने आया, कंपनी प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए सभी कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया। अच्छी बात यह है कि सभी कर्मचारी अब खतरे से बाहर हैं, हालांकि उन्हें एहतियातन डॉक्टरी निगरानी में रखा गया है।

पुलिस के अनुसार, किसी ने जानबूझकर कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से पीने के पानी में जहरीला केमिकल मिलाया। यह शक तब और गहरा गया जब वॉटर कूलर में एक फटा हुआ प्लास्टिक बैग तैरता हुआ मिला, जिसमें संभवतः कीटनाशक भरा हुआ था। डीसीपी आलोक कुमार ने जानकारी दी कि घटना कपोदरा इलाके के मिलेनियम कॉम्प्लेक्स में स्थित ‘अनभ जेम्स’ नाम की कंपनी में घटी। उन्होंने बताया कि सभी बीमार कर्मचारियों को तुरंत दो अलग-अलग अस्पतालों में जांच और इलाज के लिए ले जाया गया, और फिलहाल किसी की स्थिति गंभीर नहीं है।

पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम सैंपल इकट्ठा कर रही है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि जहरीला पदार्थ किसने मिलाया। पुलिस ने पांच अलग-अलग टीमें बनाई हैं जो जांच में जुटी हैं। वॉटर टैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।

Share This