Posted By : Admin

बिजनौर के पूर्व MLA मोहम्मद गाजी को किया गया गिरफ्तार, समधी शाहनवाज राणा को जेल में मोबाइल भेजा था

मुजफ्फरनगर की जिला जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की परेशानियाँ और बढ़ गई हैं। ताजा मामले में उनके समधी और बढ़ापुर से पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि गाजी ने जेल के अंदर शाहनवाज राणा को गैरकानूनी तरीके से मोबाइल फोन पहुंचाया।

बिजनौर जिले की बढ़ापुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके मोहम्मद गाजी को नई मंडी थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। एसपी सत्यनारायण प्रजापत के मुताबिक, पूछताछ के बाद जब पर्याप्त सबूत मिले, तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। गौरतलब है कि शाहनवाज राणा 5 दिसंबर 2024 से न्यायिक हिरासत में हैं और उन पर एक स्टील फैक्ट्री में जीएसटी रेड के दौरान हस्तक्षेप करने का आरोप है।

कुछ दिन पहले जिला कारागार में हुई चेकिंग के दौरान पृथकवास बैरक में शाहनवाज राणा के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था। इस मामले ने जेल प्रशासन को चौंका दिया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि राणा ने जेलर राजेश कुमार सिंह से बदसलूकी की और उन्हें धमकाया।

जांच में सामने आया कि मोहम्मद गाजी, जो शाहनवाज राणा के संबंधी हैं, ने जेल में मोबाइल पहुंचाने में मदद की। राणा के बेटे की शादी गाजी की बेटी से हुई है, यानी राणा का बेटा गाजी का दामाद है। पुलिस ने मोहम्मद गाजी से कई घंटे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया और आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उच्च सुरक्षा वाली जेल में मोबाइल फोन कैसे पहुंचा और इसमें कौन-कौन शामिल है। संबंधित सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Share This