Posted By : Admin

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की मुलाकात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद तुरंत उन्हें कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों की प्रारंभिक जांच में उनके हृदय में ब्लॉकेज की समस्या पाई गई है।

राज्यपाल की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने खुद राज्यपाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्यपाल की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें कमांड अस्पताल से अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।

सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं राज्यपाल से मिलने अस्पताल गई थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा। हम सभी उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।”

राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन सतर्क है और उनके उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।

Share This