
हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में तेलुगु सिनेमा के चर्चित अभिनेता महेश बाबू को समन जारी किया है। उन्हें 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। यह मामला दो रियल एस्टेट कंपनियों – साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप – से जुड़ी कथित धोखाधड़ी और वित्तीय गड़बड़ियों से संबंधित है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू ने इन दोनों कंपनियों की रियल एस्टेट परियोजनाओं के प्रचार के लिए विज्ञापनों में काम किया था। बताया जा रहा है कि इसके बदले उन्हें कुल 5.9 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था – जिसमें 3.4 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से और शेष 2.5 करोड़ रुपये नकद दिए गए। अब ये नकद भुगतान ईडी की जांच के केंद्र में आ गया है, जिसे मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप, पुलिस ने की FIR दर्ज
तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड के नरेंद्र सुराना और साई सूर्या डेवलपर्स के सतीश चंद्र गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन दोनों ने गैरकानूनी लेआउट्स में प्लॉट बेचने, एक ही प्लॉट को कई बार बेचने और रजिस्ट्रेशन को लेकर झूठे वादे करने जैसे गंभीर अपराध किए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इन परियोजनाओं से जुड़े प्रचार में महेश बाबू की मौजूदगी ने आम लोगों का विश्वास जीतने में बड़ी भूमिका निभाई, जिससे कई निवेशकों को इन योजनाओं में निवेश के लिए प्रेरित किया गया।
महेश बाबू फिलहाल फिल्मों में व्यस्त
बता दें कि महेश बाबू इस समय एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनने वाली अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।