Posted By : Admin

सुरक्षाबलों की बीजापुर में बड़ी सफलता, तीन नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा थी, जिसे सुरक्षाबलों ने तीन दिन पहले शुरू किया था। यह अभियान नक्सलियों की गतिविधियों को खत्म करने और सीमावर्ती वन क्षेत्रों में उनके ठिकानों को नष्ट करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और तलाशी अभियान अब भी जारी है। इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बीजापुर और दंतेवाड़ा, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), और कोबरा बटालियन (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की संयुक्त टीम भाग ले रही है। इन बलों का लक्ष्य जंगलों में छिपे नक्सलियों को ढूंढ कर उनकी गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाना है।

गौरतलब है कि इससे कुछ ही दिन पहले बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन अन्य नक्सली मारे गए थे। उस समय भी बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए थे। ये घटनाएं दर्शाती हैं कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की मुहिम अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

जंगलों में फैले नक्सली नेटवर्क को तोड़ने के लिए यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सुरक्षाबलों की तत्परता और समन्वय से इस अभियान में अब तक सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं।

Share This