Posted By : Admin

कुपवाड़ा में फारूक तीदवा के घर पर बुलडोजर चला, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नारिकूट कलारूस सीमा क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर फारूक तीदवा के घर को ध्वस्त कर दिया गया। इसे सेना की एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद से सेना पूरी तरह से एक्शन मोड में है। पिछले 24 घंटों में अब तक 7 आतंकियों के घरों को जमींदोज किया जा चुका है।

इससे पहले पुलवामा में लश्कर से जुड़े आतंकी एहसान अहमद शेख का दो मंजिला मकान विस्फोट कर गिरा दिया गया। एहसान अहमद शेख जून 2023 से सक्रिय था। इसी तरह पुलवामा के कांचीपोरा इलाके में लश्कर के एक और आतंकी हारीस अहमद के घर को भी विस्फोट से ध्वस्त कर दिया गया। वह भी 2023 से सक्रिय था।

इसके अलावा, पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख आदिल का घर भी शुक्रवार को विस्फोट कर उड़ा दिया गया। आसिफ का नाम हमले में सामने आया था। वहीं शुक्रवार सुबह ही लश्कर के आतंकी आदिल गुरी के घर को भी ध्वस्त कर दिया गया।

पहलगाम हमला: सुरक्षाबलों का सख्त एक्शन

22 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 2:45 से 3:00 बजे के बीच अनंतनाग जिले के पहलगाम के नजदीक बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर यह घाटी पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस दर्दनाक हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ भी सख्त और निर्णायक रुख अपनाया है।

Share This