Posted By : Admin

ईमेल के माध्यम से सीएम और एक IAS को मिली धमकी, संदेश में लिखा – टुकड़े कर दिए जाएंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन को बुधवार को एक आपत्तिजनक और धमकीपूर्ण ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही, जयपुर स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम को विस्फोट से उड़ाने की चेतावनी भी दी गई है। इस ईमेल के बाद राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार यह ईमेल ‘दिविज प्रभाकर’ नामक एक आईडी से भेजा गया है। संदेश में मुख्यमंत्री और अधिकारी के विरुद्ध गंभीर धमकियां दी गई हैं, जिनमें उन्हें नुकसान पहुंचाने और ‘टुकड़े-टुकड़े’ कर देने जैसी हिंसक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही, भेजने वाले ने दावा किया है कि उसने अपनी बातों को सार्वजनिक रूप से सामने लाने के लिए स्टेडियम में बम लगाने की योजना बनाई है।

ईमेल कई लोगों को भेजा गया, जिनमें मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ा एक आधिकारिक पता और एक निजी व्यक्ति शामिल हैं। संदेश में कुछ व्यक्तिगत आरोप, जैसे बलात्कार और दहेज उत्पीड़न के गंभीर दावे भी शामिल हैं, हालांकि इनकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है।

पुलिस विभाग ने इस ईमेल की जांच साइबर विशेषज्ञों और खुफिया एजेंसियों को सौंपी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि ईमेल की तकनीकी जांच के साथ-साथ इसके पीछे की मंशा और विश्वसनीयता की भी जांच की जा रही है। राज्य सरकार ने एहतियातन जयपुर के स्टेडियमों और प्रमुख सरकारी इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है।

दिलचस्प बात यह है कि ईमेल भेजने वाले ने यह भी दावा किया है कि वह मानसिक बीमारी का मेडिकल प्रमाण पत्र बनवा चुका है ताकि भविष्य में किसी कानूनी कार्रवाई से बच सके। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले को गंभीर धमकी और धोखाधड़ी दोनों के नजरिए से जांच रही है।

Share This