Posted By : Admin

गलत दवा देने से हुई महिला की मौत, दांत दर्द की जगह सल्फास की गोली दे बैठा मेडिकल स्टाफ

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला को मेडिकल स्टोर से दांत दर्द की दवा के नाम पर सल्फास की गोली दे दी गई, जिसे खा लेने से उसकी मौत हो गई। यह घटना जिले के धरमपुरी गांव की है, जहां की निवासी रेखा नामक महिला गुरुवार शाम थांदला गेट के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थी।

रेखा को जब दांत में तेज दर्द हुआ तो उसने दुकानदार से कोई राहत देने वाली दवा मांगी। लेकिन दुकानदार ने गलती से उसे सल्फास की गोली पकड़ा दी। महिला ने अनजाने में उसे दांत दर्द की दवा समझकर खा लिया। कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया है कि मौत सल्फास के सेवन से हुई है। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा 105 के तहत कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर के मालिक लोकेंद्र बाबेल (52) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उस विक्रेता की तलाश की जा रही है, जिसने रेखा को यह घातक गोली दी थी।

पुलिस ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है और औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है कि आखिर इस तरह की जहरीली दवा दुकान पर क्यों रखी गई थी। घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग मेडिकल दुकानों की लापरवाही पर गुस्सा जता रहे हैं।

ऐसी घटनाएं दवाइयों के वितरण में लापरवाही की गंभीरता को उजागर करती हैं और यह सवाल उठाती हैं कि बिना किसी प्रशिक्षण के दवा विक्रेताओं को दवा बेचने की अनुमति कैसे दी जा रही है।

Share This