Posted By : Admin

अहमदाबाद विमान हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय का बड़ा बयान: उड़ान के कुछ सेकंड बाद ही पायलट ने दी ‘मेडे’ कॉल, 650 फीट पर आई तकनीकी खराबी

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने आई है। सचिव समीर कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जिसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू सदस्य सवार थे, टेक-ऑफ के बाद सिर्फ 650 फीट की ऊंचाई तक पहुंच पाई, जिसके बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई। समीर सिन्हा के अनुसार, 12 जून को दोपहर 1:39 बजे विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी।
लेकिन कुछ ही सेकंड बाद, पायलट ने ATC को ‘मेडे’ सिग्नल
भेजा — जो आपात स्थिति का संकेत होता है। पायलट ने बताया कि विमान ऊंचाई नहीं पकड़ पा रहा है और कुछ गड़बड़ी हो गई है।
सचिव ने कहा कि ATC ने तुरंत विमान से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। और सिर्फ 1 मिनट बाद, विमान एयरपोर्ट से करीब 2 किमी दूर मेघानी नगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे की जानकारी दोपहर 2 बजे मंत्रालय को मिली।

हादसे से पहले की थी दो सुरक्षित उड़ानें विमान ने लंदन जाने से पहले पेरिस से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ानें भरी थीं। इन दोनों फ्लाइट्स में कोई तकनीकी दिक्कत सामने नहीं आई थी। लेकिन अहमदाबाद से लंदन की उड़ान शुरू करते ही यह दुखद हादसा हो गया।
हादसे के तुरंत बाद, अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे को 2:30 बजे बंद कर दिया गया था। और सभी जरूरी जांच और सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद शाम 5 बजे रनवे को दोबारा खोल दिया गया।
हादसे की वजहों को लेकर अब तक जांच जारी है। ब्लैक बॉक्स और ATC रिकॉर्डिंग को खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उड़ान के दौरान आखिरकार क्या तकनीकी गड़बड़ी हुई थी।
यह हादसा न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे देश को झकझोर गया है। जवाब तलाशे जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Share This