Posted By : Admin

हिमाचल के डिप्टी सीएम और विधायक को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और गगरेट के विधायक राकेश कालिया को सोशल मीडिया के जरिए तलवार से जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला ऊना जिले के हरोली पुलिस थाना में दर्ज किया गया है। हरोली युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम जोशी ने पुलिस में शिकायत दी कि एक फेसबुक अकाउंट ‘शार्प शूटर नबाही वाला’ ने 6 जून 2025 को एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें एक व्यक्ति अमरीश राणा की फोटो के साथ लिखा गया था – “अभी-अभी अमरीश राणा जी को गगरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार”।
इस पोस्ट पर एक यूजर दिलीप कुमार ने टिप्पणी की – “दोबारा तलवार की मांग कर रही है पब्लिक”, जिस पर ‘शार्प शूटर नबाही वाला’ ने जवाब दिया – “तो इस बार तलवार किसी पॉलिटिशियन पर ही चलेगी”। इसके बाद एक और यूजर रंदीप ठाकुर के सवाल “किस जुर्म में?” पर ‘शार्प शूटर’ ने जवाब दिया – “वो डिप्टी सीएम और राकेश कालिया जाने।”
शिकायतकर्ता शुभम जोशी का कहना है कि ये टिप्पणियां डिप्टी सीएम और विधायक को परोक्ष रूप से धमकाने की मंशा से की गई हैं। उन्होंने पुलिस को फेसबुक पोस्ट का URL और संबंधित यूजर की जानकारी भी सौंपी है।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में ASP संजीव भाटिया ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि अमरीश राणा, जो पंजावर (हरोली) का निवासी है, ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम के खिलाफ एक वीडियो साझा किया था। इसके बाद किसी अन्य मामले में उसे गगरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पर की गई इन धमकियों की डिजिटल फोरेंसिक जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This