Posted By : Admin

CPI-ML ने RJD को दिखाई आंख, कहा- 30 सीटें चाहिए, नहीं तो बात नहीं बनेगी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर विवाद फिर से सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक भाकपा-माले (CPI-ML) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा ऑफर की गई 19 सीटों को ठुकरा दिया है। इतना ही नहीं, RJD की तरफ से कुछ सीटों के एक्सचेंज यानी अदला-बदली के प्रस्ताव को भी CPI-ML ने साफ तौर पर नकार दिया है।

CPI-ML का कहना है कि वह जल्द ही अपनी नई 30 सीटों की सूची तैयार कर आरजेडी को सौंपेगी। पार्टी का दावा है कि 2019 और 2020 के चुनावों में उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अधिक सीटों का हकदार माना जाना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार, आरजेडी ने CPI-ML को जो 19 सीटों का ऑफर दिया था, उनमें से कुछ सीटें पिछली बार की तुलना में बदली हुई थीं। लेकिन CPI-ML इस बात के लिए तैयार नहीं है और उसने अपना रुख साफ कर दिया है कि वह सिर्फ संख्या ही नहीं, बल्कि अपनी पसंद की सीटें भी चाहती है।

इस बीच, महागठबंधन के एक और अहम नेता मुकेश सहनी ने भी सीट बंटवारे पर बात की है। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 243 सीटों को लेकर लगातार बातचीत चल रही है और गठबंधन के सभी दलों को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी। सहनी के मुताबिक, सभी सहयोगियों को उनके जनाधार के हिसाब से समायोजित करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।

बताया जा रहा है कि देर रात तक बैठकों का दौर चलता रहा और आज भी इस मसले पर बातचीत जारी रहेगी। हालांकि मुकेश सहनी ने कहा कि कोई उलझन नहीं है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि CPI-ML जैसे दल अब आरजेडी से सीधे टकराने को तैयार दिख रहे हैं।

महागठबंधन के अंदर चल रही यह खींचतान आने वाले चुनाव में रणनीति को कितना प्रभावित करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

Share This