मुंबई – सुशांत सिंह केस को लेकर कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद गहराता जा रहा है,ईसिस बीच आज कंगना अपने घर मनाली से मुंबई पहुंच गयी, कंगना के समर्थन में करणी सेना के लोग मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे लोगों के हाथ में तख्तियां नजर आ रही हैं जिसपर लिखा है करणी सेना मैदान में, कंगना तेरे सम्मान में
कोरोना काल में खतरा बढ़ गया है. एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. शिवसेना के कार्यकर्ता, करणी सेना और आरपीआई के कार्यकर्ता अपने अपने मुद्दे को लेकर एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं.
एयरपोर्ट से सीधे अपने घर पहुंची कंगना रनौत, इमारत के बाहर सुरक्षा चाक चौबंद. कंगना अपने खार वाले घर पहुंची हैं. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से गोपनीय तरीके से घर पहुंचाया गया है.