Posted By : Admin

रैपिड टेस्ट में नेगेटिव पाए गए लोग फिर से कराए जांच – ICMR

नई दिल्ली – देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण अब चिंता का विषय बन रहे है , देश में 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 95,735 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 44 लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के लक्षण वाले जितने भी रोगियों की रैपिड एंटीजन जांच (RAT) में उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई है, उनकी आरटी-पीसीआर जांच की जाए.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में साफ कहा गया है कि आरएटी में संक्रमणमुक्त पाए गए लक्षण वाले सभी मामलों और आरएटी में ही संक्रमणमुक्त पाए गए, ऐसे बिना लक्षण वाले मामले जिनमें जांच के दो या तीन दिन बाद लक्षण आने लगते हैं, उनकी RTPCR के जरिए फिर से जांच करवाना जरूरी है. मंत्रालय ने कहा कि इससे, जिन मामलों में संक्रमणमुक्त होने संबंधी पुष्टि गलत है, उनका समय रहते पता चलने से उन्हें आइसोलेट किया जा सकेगा. साथ ही अस्पताल में भर्ती करवाया जा सकेगा.

Share This