Posted By : Admin

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में हुए भर्ती

नई दिल्ली – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. हालांकि उन्हें किस लिए भर्ती कराया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अमित शाह को शनिवार रात करीब 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया. इससे पहले अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं. इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.’ उनका मेदांता अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

Share This