Posted By : Admin

लॉकडाउन के दौरान जान गवाने वाले प्रवासी मजदूरों का आकड़ा केंद्र सरकार के पास नहीं

नई दिल्ली – संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. COVID -19 के चलते सदन में लिखकर सवाल जवाब किए जा रहे है. सत्र के पहले दिन विपक्ष के कई सांसदों ने सरकार को घेरते हुए पूछा की लॉकडाउन के चलते देश में कितने प्रवासी मजदूरों की जान गई. इस सवाल पर सरकार की ओर से कहा गया कि, उसके पास ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है की LOCKDOWN के दौरान कितने प्रवासी मजदूरों की मौत हुई.

सरकार से प्रवासी मजदूरों के बारे में कई अहम सवाल किए गए. क्या सरकार प्रवासी मजदूरों के आंकड़े को पहचानने में गलती कर गई. क्या सरकार के पास ऐसा आंकड़ा है कि लॉकडाउन के दौरान कितने मजदूरों की मौत हुई है क्योंकि हजारों मजदूरों के मरने की बात सामने आई है. इसके अलावा सवाल पूछा गया कि क्या सरकार ने सभी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में राशन दिया है, अगर हां तो उसकी जानकारी दें. इसके साथ लिखित सवाल में कोरोना संकट के दौरान सरकार द्वारा उठाए गए अन्य कदमों की जानकारी मांगी गई.

लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने लिखित में दिया. जवाब में कहा गया है कि भारत ने एक देश के तौर पर जिसमें केंद्र-राज्य सरकार, लोकल बॉडी भी शामिल है ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार का कहना है कि उनके पास ऐसा कोई डेटा नहीं है.

Share This