नई दिल्ली – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वां जन्मदिन है इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”
वहीँ RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामना दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई. भगवान आपको स्वस्थ रखें और आप दीर्घायु हों.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ट्विटर पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री को शुभकामना देते हुए लिखा, “प्रार्थयामहे भव शतायुषी. इश्वर: सदा त्वां च रक्षतु. अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं और ठोस नेतृत्व से देशवासियों में एक नई उर्जा का संचार कर देने वाले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें. जीवेत शरद: शतम.
नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रही है, जिसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया