Posted By : Admin

बिहार चुनाव- इस बार मुख्यमंत्री पद के लिए 6 दावेदार,जाने कौन है रेस में

पटना – बिहार का चुनाव हमेशा से ही दिलचस्प और चौकाने वाला रहता है, इस बार का चुनाव बड़ा ही रोचक होने वाला है रहा है इस चुनाव में मुख्यमंत्री पद के एक नहीं 6 दावेदार हैं.

2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन की जीत हुई थी. बीजेपी ने वो चुनाव लोजपा और अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ा, लेकिन बीजेपी के गठबंधन ने चुनाव से पहले अपना सीएम चेहरा साफ नहीं किया था. इस बार बिहार चुनाव में दो नहीं बल्कि 04 गठबंधन हैं.

एनडीए की तरफ से नितीश कुमार मुख्यम्नत्री का चेहरा हैं,वही चुनाव में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन है,हालांकि लोगों का मानना है कि बीजेपी साथ मिलकर चुनाव जरूर लड़ रही है लेकिन उसने गुपचुप दांव लोजपा के चिराग पासवान पर भी लगा रखा है. नीतीश कुमार के अलावा मुख्यमंत्री पद के जो अन्य पांच दावेदार हैं, वो कौन हैं और उनकी ताकत कितनी है.

बीजेपी और जेडीयू के साथ हम और वीआईपी का गठबंधन एनडीए के तले तो है राजद और कांग्रेस महागठबंधन में. इसमें तेजस्वी सीएम पद का चेहरा हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने छह दलों को मिलाकर बने ग्रांड डेमोक्रेटिक सेकुलर एलायंस बनाया है. इसमें सीएम चेहरा वो खुद हैं.

प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की ओर जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव सीएम के दावेदार हैं तो एकदम नई पार्टी प्लुरल्स की पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी खुद को बिहार के मुख्यमंत्री की गद्दी का दावेदार घोषित कर रखा है. इनके बीच छठे सीएम दावेदार लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान हैं.

Share This