Posted By : Admin

महबूबा मुफ्ती के झंडे वाले बयान से नाराज PDP के तीन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया

श्रीनगर – पीडीपी प्रमुख मेहबूबा मुफ़्ती द्वारा तिरंगे झंडे को लेकर दिए बयान पर विरोध बढ़ता जा रहा है अब इस मामले पर उनकी पार्टी के तीन नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है.

पीडीपी नेता टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफ़ा ने इस्तीफा दिया है. तीनों नेताओं ने पत्र में कहा है कि पार्टी मुखिया के कुछ फैसलों से वो कुछ दिनों से अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे. खासकर तब जब उन्होंने देशभक्ति की आहत करने वाली बयानबाजी की है.

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने 14 महीने की नजरबंदी से रिहा होने के बाद पहली बार संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह तिरंगा तभी थामेंगी जब पूर्ववर्ती राज्य का झंडा बहाल हो जाएगा.

मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर को लेकर पिछले साल पांच अगस्त को संविधान में किए गए बदलावों को वापस नहीं ले लिया जाता, तब तक उन्हें चुनाव लड़ने अथवा तिरंगा थामने में कोई दिलचस्पी नहीं है

Share This