Posted By : Admin

हरियाणा – छात्रा की हत्या मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार,परिजनों का प्रदर्शन खत्म

बल्लभगढ़ – हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में एक छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर जनमानस में भारी आक्रोश है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले के आरोपी तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया है

इस घटना से नाराज़ परिजनों ने बल्लभगढ़ में हाईवे पर प्रदर्शन किया और कई मांग की जिसे प्रशासन ने परिजनों की मान ली. परिजनों का कहना था कि उन्हें सुरक्षा दी जाए और एसआईटी इसकी जांच की जाए.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बल्लभगढ़ मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि फरीदाबाद में एक छात्रा की निर्मम हत्या में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है.

बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी ने कहा कि घटना उस समय घटी जब महिला परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली थी. उन्होंने कहा कि एक वाहन में सवार होकर आए आरोपियों ने लड़की का संभवत: अपहरण करने के लिये उसे अंदर खींचने का प्रयास किया. महिला ने इसका विरोध किया तो एक आरोपी ने उसे गोली मार दी. पूरी घटना सीटीटीवी में कैद है.

Share This