Posted By : Admin

बंद हो चुके केस में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ ‘अर्णब गोस्वामी’ गिरफ्तार

मुंबई – आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार सुबह 6 बजे रायगढ़ पुलिस और मुम्बई पुलिस की एक टीम अर्नब गोस्वामी के घर पहुंची और हिरासत में लिया.

अर्णब गोस्वामी की जिस मामले में गिरफ्तारी की गयी है वो मामला पुलिस ने 2018 में क्लोज़र रिपोर्ट लगाकर मामले को खत्म कर दिया था,लेकिन अब इस मामले में अर्णब को गिरफ्तार किया गया है,पूरा मामला आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला मई 2018 का है. जब 53 साल के अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने अलीबाग के अपने बंगले में खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी के लिए अन्वय नाइक ने एक पत्र में 3 लोगों को जिम्मेदार ठहराया था. अन्वय के सुसाइड पत्र के मुताबिक अर्नब गोस्वामी, फिरोज शेख और नितैश सारडा को जिम्मेदार बताते हुए लिखा था कि मेरे मेहनताने के 5 करोड़ 40 लाख रुपए नहीं मिले, जिसकी वजह से कर्ज में डूबा हूं जिसकी वजह से मैँ खुदखुशी कर रहा हु.

अन्वय नाइक की पत्नी के मुताबिक, इस काम के बदले कॉन्कर्ड डिज़ाइन कंपनी ने जो बिल दिया था, उसका भुगतान रिपब्लिक टीवी ने नहीं किया. अन्वय के सुसाइड नोट के मुताबिक 5 करोड़ 40 लाख रुपए का भुगतान नहीं करने से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ और आर्थिक तंगी की हालत हो गई. हालांकि इस मामले पर रिपब्लिक टीवी ने यह स्पष्ट किया था की कॉन्कर्ड डिज़ाइन के साथ हुए करार के मुताबिक उन्हें पूरा भुगतान किया गया था.

अर्नब की गिरफ़्तारी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह सहित कई मुख्यमंत्रियों ने इसे गलत बताया है और इसको लेकर देश के कई जगहों पर अर्णब के पक्ष में प्रदर्शन किये जा रहे है और उन्हें रिहा करने की मांग की जा रही है

Share This