गोरखपुर- जिला जेल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।बीआरडी मेडिकल कालेज की रिपोर्ट के अनुसार जिला जेल के नौ कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।एतिहातन सभी पॉजीटिव कैदियो के स्वास्थ की निगरानी स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है।लेकिन यह सब कैदी किस के सम्पर्क में और किस तरह से एचआईवी पॉजिटिव हुए है इसका पता किया जा रहा है
इस सम्बंध में डॉ अमरेश कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर एमडी माइक्रोबायोलॉजी विभाग एसजीपीजीआई लखनऊ ने बताया कि मुख्य कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश सरकार के अनुपालन में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को हमारी टीम गोरखपुर जिला जेल में जाकर जो बंदी या सजायाफ्ता कैदी हैं उनकी एचआईवी की जांच निशुल्क की जाती है मार्च 2020 से लेकर अब तक फरवरी 2021 तक हमने लगभग 12 सौ कैदियों की एचआईवी जांच की है जिसमें 9 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं इन कैदियों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू भी कर दी है. जिला प्रशासन भी इस रिपोर्ट के बाद इससे निपटने और और अन्य जांच के लिए उपाय में जुटा है।डॉ अमरेश कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर एमडी माइक्रोबायोलॉजी विभाग एसजीपीजीआई लखनऊ ने बताया कि मुख्य कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश सरकार के अनुपालन में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को हमारी टीम गोरखपुर जिला जेल में जाकर जो बंदी या सजायाफ्ता कैदी हैं उनकी एचआईवी की जांच निशुल्क की जाती है मार्च 2020 से लेकर अब तक फरवरी 2021 तक हमने लगभग 12 सौ कैदियों की एचआईवी जांच की है जिसमें 9 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।