औरैया – पिछले कुछ समय से महिलाएं फ़ोन उठाने से डर रही थी, ‘हैलो’ यह कॉल महिलाओं और लड़कियों के लिये आफत बनी हुई थी।जिसकी 1090 पर कई बार शिकायत भी की जा चुकी थी। लेकिन पुलिस के लिये महिलाओं से अश्लील बाते करने वाला यह डर्टी कॉलर मैन सिर दर्द बनता जा रहा था।
जब भी इस मनचले से महिलाएं या लड़कियां परेशान होती तो पुलिस डर्टी कॉलर मैन पर मुकदमा लिखती चली जा रही थी।बढ़ते समय के साथ इस डर्टी कॉलर मैन ने औरैया में मुकदमों की फिफ्टी कंप्लीट कर ली।जिस तरीक़े से वह अपराध कर मुकदमे की संख्या बढ़ाता जा रहा था उसी प्रकार पुलिस उसे पकड़ने के लिये दिन-रात एक करती नजर आ रही थी।कड़ी मेहनत के बाद आखिर पुलिस की मेहनत रंग लाई और सफलता हाथ लगी और पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया डर्टी कॉलर मैन राजेश कुमार.जब औरैया पुलिस ने राजेश कुमार का आपराधिक इतिहास खागाला तो उसके खिलाफ औरैया ही नहीं बल्कि इटावा, कन्नौज, कानपुर नगर, आगरा, मेरठ व बरेली में शिकायत दर्ज है। डर्टी कॉलर मैन राजेश कुमार से पुलिस ने कई सिम व मोबाइल बरामद कर जेल भेज दिया है।राजेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस व उन महिलाओं ने राहत की सांस ली है जिन्हें वह परेशान करता था।