शिक्षा के क्षेत्र में विगत अनेक वर्षों से अतुलनीय योगदान देने हेतु भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी फॉर पीस एण्ड एजुकेशन,ए यूनिट ऑफ यूनिवर्सल केयर फाउण्डेशन ट्रस्ट,जेनेवा द्वारा बाराबंकी के शिक्षक वेद प्रकाश को डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा, समाजसेवा, कला, साहित्य, विज्ञान, उद्योग आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति मानद डॉक्टरेट उपाधि से विभूषित किये गये।
प्राथमिक विद्यालय जौरास, त्रिवेदीगंज, बाराबंकी के सहायक अध्यापक वेद प्रकाश शिक्षा के क्षेत्र में अपने सराहनीय योगदान व नवीन तकनीकों के प्रयोग के लिए पूर्व में भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं। प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों के भाषा विकास हेतु उनके द्वारा ईशा ग्रिड (ISHA) का निर्माण किया गया जिसका प्रयोग विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में हो रहा है। इसके प्रयोग द्वारा छोटे बच्चे अक्षरों को मिलाकर अनगिनत शब्द बनाना सरलता से सीख रहे हैं तथा भाषा के विस्तार द्वारा इसे बड़ी कक्षाओं में भी प्रयोग किया जा रहा है।