नई दिल्ली – कोरोना महामारी के समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को कुछ सलाह दी है. राहुल ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वो गरीबों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को राहत पैकेज दे. कांग्रेस नेता ने 50 फीसदी गरीबों को सीधे 7500 रूपए दिए जाने की मांग की है. राहुल गांधी ने मजदूरों की घर वापसी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अपने घर जा रहे मजदूरों की मदद के लिए सरकार आगे आए ताकि उन्हें परेशानी न हो.
Posted By : Admin