Posted By : Admin

अब X से भी कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान

अब X से भी कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, एलन मस्क न किया बड़ा ऐलान

ट्विटर खरीदने के बाद अरबपति कारोबारी एलन मस्क लगातार माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रहे हैं। एलन मस्क ने पहले ट्विटर का नाम बदलकर X रखा और अब वह इसके फीचर्स में लगातार बदलाव कर रहे हैं।

इसी कड़ी में एलन मस्क ने ऐलान किया है कि अब लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे.

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने एक पोस्ट में लिखा कि ऑडियो और वीडियो कॉलिंग जल्द ही एक्स पर उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी कहा कि X Key के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी.
साथ ही एलन मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा कि एक्स एक प्रभावी ग्लोबल एड्रेस बुक है. यह काफी अनोखा है. यह एंड्रॉइड, मैक, आईओएस और पीसी पर काम करेगा। इसके लिए मोबाइल नंबर कुंजी की जरूरत नहीं होगी.

Share This