लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में चिनहट इलाके में स्थित एक घर में बुधवार देर रात एक घर में बीबीडी छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने ठेकेदार दोस्त के साथ देर रात दयाल रेजीडेंसी आई थी। जहां पहले से ही कुछ लड़के शराब पी रहे थे। इसी बीच करीब 3:30 बजे छात्रा निष्ठा त्रिपाठी को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई निवासी छात्रा निष्ठा की चार माह पहले इंस्टाग्राम के जरिए बलिया के रहने वाले आदित्य देव पाठक से दोस्ती हुई थी। उसके बाद ही छात्रा बीबीडी हॉस्टल से पारस नाथ सिटी के एक घर में रहने लगी थी ।
पुलिस के मुताबिक, पारस नाथ सिटी कालोनी में रहने वही निष्ठा बुधवार को बीबीडी कॉलेज में आयोजित हुए गणेश उत्सव से बलिया निवासी अपने दोस्त आदित्य देव पाठक के दयाल रेजीडेंसी स्थित किराए के मकान पर पहुंची थी। इस मकान में पहले से ही कुछ अन्य युवक पार्टी कर रहे थे। 2 बजे तक चली दारू पार्टी के बाद कुछ युवक चले गए। घर में आदित्य देव, निष्ठा व एक अन्य युवक रूक गए। करीब 3:30 बजे निष्ठा को गोली लग गई। आदित्य और उसका साथी छात्रा को लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नशे में अवैध पिस्टल से छात्रा को मारी गोली
वहीं छात्रा के पिता संतोष त्रिपाठी के मुताबिक, उनकी बेटी को धोखे से गोली नहीं लगी, उसे जानबूझ कर कॉलेज से उठा कर घर ले जाकर हत्या की गई है। उन्होंने सवाल उठाए है कि जिस 32 बोर के पिस्टल छात्रा की हत्या हुई है वह उन लड़कों के पास कैसे पहुंची। इससे साफ है कि वह क्रिमिनल माइंडेड है, जिन्होंने मेरी बेटी को किसी गलत इरादे से मार डाला। पुलिस को इसकी गहनता से जांच करनी चाहिए। एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने जिस पिस्टल से छात्रा को मौत हुई है वह अवैध थी। फिलहाल आदित्य देव पाठक और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आदित्य को गिरफ्तारी भी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किन परिस्थितियों में चली है।