उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस का नवरात्रि में जलवा दिखा है। वैसे, यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से गैंगस्टर और माफियाओं का तेजी से सफाया हुआ है। सैकड़ों मुठभेड़ हो चुकी हैं. लेकिन ये पहली बार है जब यूपी में महिला पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. बता दें कि एसपी धवल जयसवाल के निर्देश पर बरवापट्टी थाने की महिला एसओ अपनी 4 महिला पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में शामिल हुईं. महिला पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी इमामुल को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान इमामुल के पैर में गोली लगी.
महिला पुलिस की पहली मुठभेड़
बता दें कि गिरफ्तार बदमाश इमामुल के खिलाफ कुशीनगर और संतकबीरनगर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. महिला पुलिस ने बदमाश इमामुल को रामकोला थाने के मेहंदीगंज स्थित अमदरिया नहर के पास घेर लिया और मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि नवरात्रि के दौरान कुशीनगर में लेडीज पुलिस द्वारा किया गया एनकाउंटर चर्चा का विषय बन गया है.