Posted By : Admin

Ayodhya : नागा साधु की हत्या का बड़ा खुलासा, शिष्य ने की थी गुरु की हत्या

यूपी के अयोध्या में राम जन्मभूमि थाने के कटरा चौकी क्षेत्र स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में हुए नागा साधु हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. नागा साधु राम सहारे दास की हत्या के बाद फरार आरोपी शिष्य को पुलिस ने पकड़ लिया है.

आरोपी शिष्य के पास से 10 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है, जिसे लेकर वह फरार था. पुलिस के मुताबिक आरोपी लखनऊ से शाहजहाँपुर जा रहा था।

आपको बता दें कि 19 अक्टूबर की सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर के आश्रम के एक कमरे में नागा साधु राम सहारे दास का शव मिला था. उसका गला घोंटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को 18 अक्टूबर की देर रात अंजाम दिया गया था. दास अपने दो शिष्यों के साथ रहते थे। जिसमें से एक गायब था.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक साधु राम सहारे दास (40) अपने दो शिष्यों अंकित दास और ऋषभ शुक्ला के साथ मंदिर में रहते थे. घटना वाले दिन उसका ऋषभ से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देर रात उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि राम सहारे दास के पास एक करोड़ कैश था और आरोपियों की नजर उस पर थी. उन्हीं रुपयों को हड़पने के लिए आरोपी शिष्य ने अपने गुरु की हत्या कर दी

Share This