Posted By : Admin

Lucknow : रामलीला मैदान में आज जलेगा 80 फुट का रावण , जानें पुतला दहन का समय

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रावण दहन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार शहर के प्रमुख ऐशबाग रामलीला मैदान में 80 फीट की रावण की मूर्ति तैयार की गई है. दशहरे के दिन पुतला दहन के बाद यहां आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी. अच्छाई पर बुराई की जीत के उपलक्ष्य में सदर, मौसमगंज समेत अन्य रामलीला समितियों में पुतला दहन की तैयारी अंतिम चरण में है। कहीं 80 फीट तो कहीं 40 फीट के रावण के पुतले जलते नजर आएंगे. ऐशबाग रामलीला समिति के सचिव आदित्य द्विवेदी ने बताया कि इस बार रावण ‘सनातन धर्म रक्षक का दमन’ की थीम पर बनाया गया है. दशहरा रावण दहन का मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को बनाया गया है. उनकी मौजूदगी में पुतले का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आदित्य द्विवेदी ने कहा कि रावण दहन से पहले मंच से सनातन धर्म विरोध के दमन पर बयान दिया जाएगा. शाम 7 बजे रामलीला में रावण वध की लीला दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में शाम 5 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी रात 8:00 बजे लीला और रावण दहन देखने के लिए मैदान के बाहर एलईडी लगाई गई हैं। इसके अलावा इस बार आकाशीय आतिशबाजी भी ज्यादा की गई है ताकि मैदान के बाहर मौजूद श्रद्धालु भी लुत्फ उठा सकें. रामलीला में ब्रह्मास्त्रों के प्रकट होने, राक्षसों के गायब होने जैसे रहस्यमय दृश्यों को तकनीक की मदद से बिल्कुल वैसा ही दिखाया जाएगा जैसा त्रेता युग में हुआ था।

Share This