Posted By : Admin

Lucknow : राजधानी में लगातार बढ़ रहे है Dengue के मरीज ,24 घंटे में मिले 37 नए मरीज

लखनऊ : राजधानी में डेंगू का कहर थम नहीं रहा है. गुरुवार को आई मां जांच रिपोर्ट में डेंगू के 37 नए मरीज मिले हैं। सितंबर के आखिरी सप्ताह से डेंगू मरीजों से मिलने का सिलसिला जारी है, जो अभी तक नहीं थमा है. इतना कि मरीजों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से डीगू बीमारी की प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के प्रयास का दावा किया जा रहा है, लेकिन इन दोनों विभागों के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. आज इलाकों में डेंगू के मरीज मिले हैं. इनमें ऐशबाग में 2, अलीगंज में 4, चंद्रनगर में 4, सरोजनीनगर में 4, इंदिरानगर में 4, चिनहट में 3, सिल्वर जुबली में 4, टूडियागंज में 3, काकोरी में 2, मोहनलालगंज में 1, रेडक्रॉस में 3, चिनहट में 3 और डेगू में 3 पॉजिटिव मरीज मिले। आज लगभग 1687 घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया तथा कुल 10 घरों में मच्छर जनित स्थितियाँ पाये जाने पर नोटिस जारी किये गये।

Share This