Posted By : Admin

Ayodhya : विश्व की सबसे बड़ी स्क्रीन पर होगा लाइट एंड साउंड शो ,हर रोज शाम को राम की पैड़ी पर कर सकेंगे दीदार

अयोध्या:  राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के साथ-साथ दीपोत्सव की तैयारियां भी तेजी से की जा रही हैं. 11 नवंबर को सरयू तट और राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस साल की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अयोध्या में डीएम के नवीन सभागार में तीन दिवसीय बैठक हो रही है. डीएम नितीश कुमार ने बताया कि दस साल का दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण राम की पैड़ी का लाइट एंड साउंड शो होगा, जिसमें 200 फीट लंबी एलईडी स्क्रीन होगी. यह आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज होगा। इसके अलावा दीयों की संख्या भी 21 लाख से कई लाख ज्यादा होगी. संस्कृति विभाग भव्य रामलीलाओं का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव को हर तरह से भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक में दीपोत्सव से जुड़े सभी विभाग अपने प्रोजेक्टों का प्रेजेंटेशन देंगे और समीक्षा के बाद उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा

उपनिदेशक पर्यटन आरपी यादव के मुताबिक इस वर्ष तैयार किए गए प्रारूप के मुताबिक राम कथा एक विषयगत द्वार होने जा रही है। उनकी थीम को लेजर शो और लाइटिंग के जरिए पेश किया जाएगा। यह गेट आकर्षण का केंद्र बनेगा। ऐसे 7 गेट बनाए जाएंगे। इसके अलावा साकेत डिग्री कॉलेज से राम कथा पार्क तक 12 स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे. दीपोत्सव में लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी.

Share This